Maharashtra Public Service Comission Exam: महाराष्ट्र में रविवार 2 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले MPSC के एग्जाम को लेकर नागपुर क्राइम ब्रांच ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी 40 लाख रुपए में प्रश्न पत्र को बेच रहे थे।
Maharashtra Public Service Comission Exam: महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। आज ही महाराष्ट्र पुलिस ने दो ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमिशन (MPSC) के प्रश्न पत्र को अभ्यर्थी को देने के बदले में 40 लाख रुपये की डिमांड की है।
आरोपियों ने Maharashtra Civil Service Exam प्रश्न पत्र के बदले अभ्यर्थी से मांगे 40 लाख रुपये
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों आरोपियों को महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमिशन (MPSC) के प्रश्न पत्र को अभ्यर्थी को देने के बदले में 40 लाख रुपये मांगने की एक फोन कॉल रिकॉर्डिंग के वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है। कॉल रिकॉर्डिंग में साफ पता चल रहा है कि, एक आरोपी अभ्यर्थी को MPSC की ओर से आयोजित की जा रही ग्रुप B ((गैर-राजपत्रित) संयुक्त परीक्षा 2024 के प्रश्न पत्र के बदले 40 लाख रुपये का भुगतान करने की बात कर रहा है। रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि, आरोपी की सीधे तौर पर प्रश्न पत्र के लिए पैसों की डिमांड करते हुए सुना जा सकता है।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमिशन ( MPSC) की परीक्षा रविवार 2 फरवरी 2025 को होनी है। आगे पुलिस ने यह भी कहा कि, उनके नागपुर क्राइम ब्रांच ने 25 साल के राज्य मध्य प्रदेश के बालाघाट निवासी दीपक साखरे और 28 साल के भंडारा निवासी योगेश वाघमारे को गिरफ्तार किया है। नागपुर क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा,’ साखरे और वाघमारे को भंडारा जिले से पकड़ा गया। इसके अलावा इस मामले से जुडे दो और आरोपी आशीष और प्रदीप कुलपे नाम के दो लोग अभी भी फरार चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि, इस मामले की मूल शिकायत पुणे में दर्ज की गई थी। जिसके बाद पुणे पुलिस ने नागपूर क्राइम ब्रांच को सूचित किया गया था। जिसके बाद बाद गिरफ्तारियां हुईं। आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुणे पुलिस को सौंप दिया गया है।’
रविवार को होनी है परीक्षा
जैसे ही यह मामला सामने आया, वैसे ही महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) भी हरकत में आ गया है। उन्होंने इस मामले को लेकर कहा कि, उन्हें जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला उसके बाद उन्होंने पुणे पुलिस से जांच के लिए संपर्क किया गया है। आपको बता दें कि, प्रदेश में आयोजित हो रही इस परीक्षा में कुल 2,86,000 अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।
हालाकि इस घटना के बाद राज्य की राजनीति भी गरमा गई है।